उत्तराखंड मौसम अपडेट: पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, तेज हो सकती है मानसून की सक्रियता

सितंबर का महीना शुरू हो गया है। उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव जारी है। अब मानसून की भी विदाई हो जाएगी।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश से राहत रह सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट है। इसके बाद सोमवार से मानसून की सक्रियता थोड़ी तेज हो सकती है। ऐसे में देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में कम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीव्र वर्षा हो सकती है।

जानें  अल्मोड़ा जिले का मौसम

आज अल्मोड़ा जिले में बारिश के हल्के आसार नजर आ रहें हैं। आज धूप के साथ हल्की बारिश हो सकती है।