1,259 total views, 4 views today
उधमसिंह नगर: पुलिस ने दो किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पता चला कि युवक पीआरडी जवान है। आरोपी जवान मुनस्यारी से चरस की खेप लाकर स्थानीय स्तर पर महंगे दामों में बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
बाजपुर ब्लॉक में तैनात है आरोपी जवान
रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बेरिया रोड पर कुछ बेचने की फिराक में है। केलाखेड़ा के आसपास चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार शमशाद निवासी वार्ड नंबर चार चिकित्सालय भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला की वह पीआरडी का जवान है और वर्ष 2008 में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी तैनाती बाजपुर ब्लॉक में है। एक माह से ड्यूटी नहीं मिलने के कारण वह खाली था। वह थल मुनस्यारी से चरस की खेप लाकर आसपास के इलाकों में जाकर महंगे दामों पर बेचता था।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार