उत्तराखंड: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

ऋषिकेश: श्यामपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

नहीं हो पाई शिनाख्त

जानकारी के मुताबिक हाट बाजार के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था तभी अचानक ट्रेन के आ गई। ट्रेन को आते देख आसपास मौजूद लोगों ने व्यक्ति को आवाज लगाई और रेलवे ट्रैक से हटने को कहा मगर वह नहीं हटा। इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन से उसका सिर टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से पहचान संबंधी कोई कागज नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।