खटीमा के एक गांव की महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बाजपुर का युवक बहला फुसलाकर ले गया
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की तीन दिन पूर्व उसकी नाबालिग पुत्री कूड़ा फेकने घर से बाहर गई थी। जहां से बाजपुर का एक युवक उसकी बेटी को अपनी बातो में फसाकर ले गया। जिसका काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका है।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में बाजपुर के रिंकू के विरुद्ध धारा 263, 366ए आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।