March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाने पहुंचा युवक गिरफ्तार, सिक्योरिटी की कर रहा था मांग

 2,372 total views,  4 views today

हरिद्वार: युवक को फर्जी आईपीएस बन कर पुलिस पर रौब जमाना महँगा पड़ गया।पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान सागर वाघमारे पुत्र न्यानोबा वाघमारे के रूप में हुई है। वह नवी मुंबई, महाराष्ट्र का रहने वाला है।

गेस्ट हाउस में रहने की व्यवस्था और साथ चलने के लिए एक कॉन्स्टेबल की कर रहा था मांग

गिरफ्तार युवक स्वयं को 2018 बैच का आईपीएस अधिकारी बताते हुए गेस्ट हाउस में अपने व अपनी दोस्त के रहने की व्यवस्था करने की मांग कर रहा था। साथ ही एक कॉन्स्टेबल की भी मांग कर रहा था। पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ। ऐसे में उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद नगर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच पड़ताल की गई। जांच में सामने आया की 2018 बैच में इस नाम का कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं है। इसी बीच वह व्यक्ति कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंच गया और एसएसआई कोतवाली नगर हरिद्वार को अपने पद का रौब दिखाते हुए रहने खाने-पीने एवं वाहन आदि की व्यवस्था करने हेतु कहने लगा। कोतवाली नगर कार्यालय में बिठाकर पुलिस द्वारा व्यक्ति को आईडी दिखाने कहा गया तो वह शक पकाने लगा, सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। साथ ही कानून की पढ़ाई भी कर रहा है। उत्तराखंड भ्रमण पर अपनी एक महिला मित्र के साथ आया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।