उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर रूद्रपुर से सामने आई है। जहां कुछ युवकों को शराब नही मिली तो उन्होंने होटल स्वामी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि गल्ला मंडी में शराब के ठेके के साथ उनका होटल है। जहां 20 अक़्टूबर की रात के समय कुछ युवक नशे में धुत होकर होटल में पहुंच गए। जहाँ उन्होंने शराब की मांग की । जब उन्हें शराब नही मिली तो युवकों ने हंगामा कर दिया और होटल स्वामी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।