उत्तराखंड: यहां ट्रेन से टकराकर युवक की मौत


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ रायवाला थाना क्षेत्र में ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई।

युवक की मौत-

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि बीती रात करीब 11:30 बजे देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जेब से मिले पहचान पत्र से हुई। मृतक की पहचान महेश शाह (32 पुत्र) भगवान शाह बहादराबाद हरिद्वार के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आइडी के आधार पर उसके स्वजन को सूचित किया है।