उत्तराखंड से जुड़ी बेहद दुखद खबर सामने आई है। यह खबर टिहरी से सामने आई है। टिहरी में प्रतापनगर ब्लॉक के सौंदी गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक हुकम सिंह चौहान (36) पुत्र फते सिंह को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से करंट लग गया।
युवक के बेटे के मुंडन की चल रही थी पूजा-
जिसके बाद आनन-फानन में बुरी तरह से झुलसे युवक को रात में ही उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।, तब परिवार में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। घर में युवक के बेटे के मुंडन की पूजा की तैयारियां चल रही थी, कि तभी यह घटना घट गई।
पत्नी और माँ भी झूलसी-
जिसमें युवक को बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी और मां भी झुलस गए हैं। वही करंट से झूलसे मृतक की पत्नी और माँ खतरे से बाहर है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने राजकीय इन्टर कॉलेज चौड़ा अनुली में लगाई जागरूकता क्लास, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी
उत्तराखंड: केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी, बड़ी ठंड
उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, युवाओं में दिख रहा खासा उत्साह