उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब में हुई जमकर बर्फबारी, कपाट बंद होने से पूर्व गिरी बर्फ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट कल 11 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

हुई जमकर बर्फबारी

इससे पूर्व यहां जमकर बर्फबारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कपाट बंद होने की पूर्व संध्या पर आज मंगलवार को शाम छह बजे हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया था। शाम को बर्फबारी के साथ मौसम में भी जबरदस्त ठंडक हुई। इस मौके पर हेमकुंड साहिब में पहुंचे करीब 1300 तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया। बताया गया कि इसके अलावा हल्की बारिश और बर्फबारी केदारनाथ धाम की चोटियों पर भी हुई और बद्रीनाथ में भी हुई।