3,295 total views, 4 views today
उत्तरकाशी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तरकाशी में मां यमुना के शीतकालीन प्रवास नौगांव ब्लॉक के खरसाली गांव में स्थानीय ईस्ट सोमेश्वर देवता का पांच दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान चल रहा है। जिसमें बड़कोट में खरसाली गांव में सोमेश्वर देवता के यज्ञ कार्यक्रम में भोजन और फलाहार खाने से लोग बीमार हो गए। जिसमें 50 से अधिक लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हो गए।
अस्पताल में भर्ती-
जिसके बाद गंभीर रूप से बीमार लोगों को तुरंत सीएचसी बड़कोट तथा सीएचसी नौगांव में भर्ती किया गया है। वही हल्के बीमार लोगों का गाँव में ही उपचार चल रहा है। सभी को समय पर उपचार मिलने से स्थिति सामान्य है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा