उत्तराखंड कोविड अपडेट: आज मिले इतने नए संक्रमित

उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  रविवार को , कोरोना के कुल 15
नए मामलें दर्ज किये गये । आज किसी भी  मरीज की मृत्यु नहीं  हुई ।

346 केन्द्रों पर 5638 लोगों को कोरोना बचाव के टीके लगाये गए

राज्य में रिकवरी दर 95.98 फीसदी है। प्रदेश के 346 केन्द्रों पर 5638 लोगों को कोरोना बचाव के लिए कोरोनारोधी टीके लगाए गए।

जिलों में आये इतने केस

हरिद्वार 11, देहरादून 1, चमोली 1, चंपावत 1, पिथौरागढ़ 1 नया संक्रमित मिला है ।