यहां 12.15 ग्राम स्मैक के साथ 01 महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री चंद्रमोहन सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर श्री बीर सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक- 05-05-2222 को म0उ0नि0 भूमिका पांडे द्वारा मेहरुन्निशा पत्नी नासिर ,निवासी, ग्राम – सरवरखेड़ा , थाना-कुंडा ,जिला- उधमसिंहनगर के कब्जे से 12.15 ग्राम स्मैक, स्मैक का वजन करने में प्रयुक्त होने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक बेचकर कमाए 2840/₹ बरामद हुई।
अभियोग पंजीकृत
गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थाना कुंडा में एफ आई आर संख्या -0113/ 2022 , धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुत्र भी जा चुका है जेल
अभियुक्ता के पुत्र अमन को भी थाना कुंडा पुलिस द्वारा दिनांक 07-04-2022 को 12.80 ग्राम स्मैक के साथ पकड़कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।