उत्तराखंड: यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी

यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एक और कड़ी खुल कर सामने आई है। चूंकि मामला एसटीएफ के हाथ में है, टीम ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए एक और महत्वपूर्ण गिरफ्तारी कर ली है । आज एसटीएफ ने उक्त मामले में अंकित रमोला नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

उत्तरकाशी के दीपक रमोला को पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

जैसा कि अब तक इस मामले में अब तक एक के बाद एक  कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसटीएफ की जांच के दौरान अंकित रमोला पुत्र दीपक सिंह रमोला गांव सुनहरा, पोस्ट ऑफिस नौगांव तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी का भी नाम सामने आया है जिसकी पत्नी खुद इस एग्जाम के कैंडीडेट थी। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के दौरान पुख्ता सबूत मिलने के बाद अंकित रमोला को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी हाकम सिंह की पुलिस अधिकारी संग तस्वीर हुई वायरल, विभाग ने दी सफाई

इसी केस के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की बीजेपी के नेता और  डीजीपी अशोक कुमार और उनके परिवार के साथ तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने से काफ़ी बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर सफाई देते हुए पुलिस विभाग ने कहा है कि नेताओं या पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो होने से कोई अपराधी निर्दोष साबित नहीं हो जाता, कानून की नजर में सब बराबर हैं।

लीक हुए पेपर की मदद से परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स भी हो सकते हैं गिरफ्तार

अंकित रमोला की गिरफ्तारी के बाद अब वे कैंडीडेटस भी एसटीएफ के निशाने पर आ गए हैं जिन्होंने लीक हुआ पेपर हासिल करके गलत तरीके से परीक्षा पास की थी। चूंकि अंकित रमोला की पत्नी भी इस एग्जाम में कैंडीडेट थी इसलिए इस मामले ने तूल पकड़ा है और जांच के बाद पता लगा है कि ऐसे करीब 280 कैंडीडेट हैं, जिन्होंने गलत तरीके से एग्जाम निकाला था। एसटीएफ ने ऐसे सभी कैंडीडेट्स को खुद एसटीएफ ऑफिस आकर स्वयं अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है और ऐसा न करने की दशा में उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाने की चेतावनी  दी है।