परिवहन मुख्यालय में तैनात एआरटीओ आनंद जायसवाल को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है । एआरटीओ पर चालान की धनराशि में गबन का आरोप है ।
चालान की राशि में की थी 29 लाख की हेराफेरी
विजिलेंस की टीम ने देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात एआरटीओ आनंद जायसवाल को आज गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उन्हें विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। एआरटीओ आनंद जायसवाल पर आरोप है कि वर्ष 2017 में ऋषिकेश में तैनाती के दौरान चालान की राशि में 29 लाख की हेराफेरी की थी तब उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था । उसके बाद उन्हें परिवहन मुख्यालय से अटैच कर दिया गया । बता दें कि जायसवाल 2009 बैच के पीसीएस अधिकारी है । आज जायसवाल को मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया । कल उन्हें गुरुवार को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।