2,268 total views, 2 views today
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में मां नंदादेवी मेले का बुधवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ समापन हो गया है। मां नंदा-सुनंदा की विदाई में हजारों की भीड़ शामिल रही। इस दौरान पूरा वातावरण मां के प्रति आस्था और भक्ति से सराबोर रहा।
विदाई देने उमड़ा भक्तों का सैलाब, भावुक हुई मातृ शक्ति

चंद राज परिवार के युवराज नरेंद्र चंद सिंह के साथ पूजा अर्चना के बाद शाम चार बजे मंदिर परिसर से मां का डोला उठा। इस दौरान बारिश की हल्की बूंदों ने भी मां को विदाई दी। विदाई देने उमड़ा नगर में भक्तों का सैलाब। मां नंदा- सुनंदा की विदाई के समय मन्दिर परिसर में उपस्थित समस्त महिलाओं की आँखे भी एक पल के लिए नम हो गई।
देर शाम दुगालखोला में हुआ विधिवत रूप से मूर्तियों का विसर्जन

नंदा देवी मंदिर परिसर की परिक्रमा के बाद लाला बाजार से होते हुए बसंल गली से माल रोड शिखर तिराहे पर पहुंची। जीजीआईसी के पास डोले को ड्योड़ीपोखर राज प्रसाद के कुल देवी के मंदिर की ओर किया गया। इसके बाद लोहे शेर, कचहरी बाजार, थाना बाजार, पलटन बाजार, सिद्धनौला से कैंट होते हुए शोभा यात्रा दुगालखोला पहुंची। देर शाम दुगालखोला में मूर्तियों का विधिवत रूप से विसर्जन हुआ। जगह-जगह पर दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
More Stories
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में