यहां महिला ने अपनी पति पर पुत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है । पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी मंडी चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें करता है। और मुंह बंद रखने के लिए वह अपनी बेटी को डराता धमकता भी है । अपने पिता की हरकतों से परेशान बेटी ने अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बताया । जिसके बाद मां ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा।