दिल्ली से आ रही संपर्क क्रांति की चपेट में आकर सोमवार एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। युवक छतरपुर में ही एक कंपनी में काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से टकराकर युवक की मौत
सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया ने बताया कि महेश पाल (25) पुत्र बाबू राम मूल रूप से नवाबगंज बरेली का रहने वाला था। वह रुद्रपुर में आजाद नगर ट्रांजिंट कैंप में किराए के मकान में रहता था। सोमवार रात करीब दस बजे दिल्ली से काठगोदाम जाने वाले संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से टकराकर युवक की मौत की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि ट्रेन की टक्कर से शव क्षत-विक्षत हो गया था।
ड्राइविंग लाइसेंस से हुई युवक की पहचान
मृतक के पेंट की जेब में रहे ड्राइविंग लाइसेंस से उनकी शिनाख्त महेश पाल के रूप में हुई। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।