May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखण्ड: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने में मात्र 9 दिन शेष बाकी, यात्रा की सभी तैयारिया हुई पूर्ण,  जानें

 6,947 total views,  2 views today

भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने में मात्र 9 दिन शेष हैं। जिला प्रशासन बद्रीनाथ धाम में तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। मंदिर में पेंटिंग का काम पूरा हो चुका है। धाम को पूरी तरह सेनिटाइज कर बिजली, पानी और दूरसंचार सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

यात्रा की सभी तैयारिया कर ली गई है

राजमार्ग से बर्फ हटाने के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है। आज ये जानकारी देते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारिया कर ली गई है। उन्होंने कहा कि बीआरओ को यात्रा मार्ग पर डेंजर जोनो को तत्काल ठीक करने और अतिरिक्त मशीनो को लगाने के निर्देश दिये गए है।