कुछ दिन पूर्व अल्मोड़ा के सिद्धनौला मंदिर से लगे हुए कैंट निवासी हेम थापा के मकान में लगी भीषण आग से उनका मकान व घर मे रखा लगभग दो लाख रुपये से अधिक का समान जलकर राख हो गया था। जिसमें रात्री को ड्यूटी पर तैनात सेना के जवानों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्यों को आग लगने की सूचना दी गई थी, जिस कारण समय रहते घर मे सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों की जान बच पाई।
रेडक्रॉस समिति द्वारा दैनिक जीवन में जरूरत की उपयोग की जाने वाली सामग्री की व्यवस्था पीड़ित परिवार को दी गई
रेडक्रॉस समिति द्वारा इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार की कुशलछेम पुछ घर का मुआयना करने के बाद परिवार के लिए 10 दिन के खाद्यान्न की व्यव्स्था व दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली जरूरत की सामग्री के रूप में बर्तन, 3 कम्बल् व किट परिवार के सदस्यों को दिये गए। इस पुनीत कार्य में रेडक्रॉस सोसाइटी के मनोज सनवाल, डॉ.जे.सी.दुर्गापाल, आशीष वर्मा, दीप जोशी, हेम लता भट्ट, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
फिल्म का जलवा, देशभर में इतने करोड़ तो वर्ल्डवाइड में की इतनी कमाई
उत्तराखंड: कल बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय, जारी हुआ आदेश
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवानों को किया सम्मानित, की यह बड़ी घोषणाएं