उत्तराखण्ड: यहां भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने छोटी सी बात को लेकर रेस्टोरेंट में की जमकर  तोड़फोड़

यहां भाजयुमो नेता और रेस्टोरेंट संचालक भाइयों के बीच जमकर मार पीट हुई । सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और भाजयुमो नेता और रेस्टोरेंट संचालक भाइयों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना हरिद्वार की है ।   पुलिस के मुताबिक खन्नानगर नगर कालोनी निवासी भाजयुमो के मध्य हरिद्वार मंडल अध्यक्ष  विष्णु अरोड़ा ने शुक्रवार देर रात अपने एक परिचित युवक को खाना लेने रेस्टोरेंट पर भेजा था। रेस्टोरेंट स्वामी सौरव यादव और गौरव यादव पुत्रगण राजकुमार यादव निवासीगण गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर ने यह कहते हुए खाना देने से मना कर दिया कि विष्णु ने उनका पहले का बकाया नहीं चुकाया है। वापस लौटकर युवक ने विष्णु को जब यह जानकारी दी, तब गुस्साए भाजयुमो नेता ने रेस्टोरेंट पर पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी । विरोध करने पर रेस्टोरेंट संचालक भाइयों और भाजयुमो नेता के बीच जमकर मारपीट हो गई ।

सूचना मिलते पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और तीनों युवकों को कोतवाली ले गई । और तीनों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया  ।