2,453 total views, 2 views today
प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । एक के बाद एक सड़क दुर्घटना की दुखद खबरें सामने आ रही हैं । आज सुबह पौड़ी के कोटद्वर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है । घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
50 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह दस बजे बीरोंखाल के अंतर्गत कार जैसी कोलदारिया के पास पहुंची तो अचानक कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । कार में तीन लोग सवार थे । बताया जा रहा है कि तीनों कोटद्वार होते हुए बीरोंखाल जा रहे थे । इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । जिसमें चालक रोहित और थलीसैंण निवासी कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हुआ है । जिसे पुलिस ने बीरोंखाल सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (6 फरवरी, सोमवार , फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए