September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड टॉप 10 न्यूज़ (1 जनवरी 2022)

Ten
  •   उत्तराखंड राज्य में लंबे समय से रिक्त चल रहे मुख्य सूचना आयुक्त व दो सूचना आयुक्त समेत तीन पदों पर नियुक्ति हो गई। सरकार ने तेलंगाना के पूर्व मुख्य सचिव आइएएस अनिल चंद्र पुनेठा को राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया है।
  • नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना और देवदर्शन से की। खुशहाली की कामना के साथ कई परिवारों ने पर्यटन स्थलों का भी रुख किया।बाला जी धाम, काली माता मंदिर, गुडरिच हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। नववर्ष का पहला दिन शांतिपूर्ण बीतने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
  • उत्तराखंड में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए जबकि 4 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।
  • नैनीताल में 32 लाख रूपये की स्मैक के साथ अर्न्तराज्यीय नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड, देहरादून में निःशुल्क मोबाईल टैबलेट योजना के क्रियान्वयन हेतु आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
  • कोरोना संकट के बीच नए साल की शुरुआत तो अच्छी नहीं ही रही. वहीं जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ और हरियाणा के भिवानी में हुए लैंड स्लाइड में कम से कम 16 लोगों की हुई मौत ।
  • तीनों कृषि कानून वापस होने के बाद प्रदेश में उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी विकास एवं विनियमन (एपीएमसी) अधिनियम वजूद में आ गया है। अधिनियम लागू होने के बाद कोटद्वार स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति भी हरकत में आ गई है।
  • उत्तराखंड में 13 लाख 55 हजार से अधिक लोगों का तय समय पर टीकाकरण नहीं हो पाया है। इससे लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल सरकार ने राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण 31 दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया था।
  • राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत ऋषिकेश लौटीं नीरजा गोयल का क्षेत्रवासियों ने सम्मान किया। नीरजा गोयल ने भुवनेश्वर ओडिशा में राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीते हैं।
  • ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में ऑनलाइन गेम के चक्कर में क्लास दस में पढ़ऩे वाले बच्चे ने अपने मामा के डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए ।
error: Content is protected !!