* आम आदमी पार्टी ने आगामी उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है । जिसमें 24 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है । सूची में अल्मोड़ा से अमित जोशी और गंगोत्री सीट से कर्नल अजय कोठियाल को उम्मीदवार बनाया गया है।
* मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने वाले एप बुली बाई का मास्टर माइंड मध्य प्रदेश में पढ़ने वाला निकला है । वह भोपाल के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ता था । बुली बाई एप मामले में गिरफ्तारी के बाद नीरज बिश्नोई को विश्वविद्यालय ने निलंबित कर दिया गया है ।
* पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्मिकों को प्रोत्साहन एवं मानदेय धनराशि का एक साथ ऑनलाइन DBT हस्तान्तरण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने 33717 कार्मिकों को माह दिसम्बर हेतु देय लगभग ₹24 करोड़ मानदेय का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया।
* अब मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है । ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में गुरूवार को एक शख्स छुरा लेकर रावत के मंच पर पहुंच गया । इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं नेताओं में अफरातफरी मच गई ।
* मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों का सात दिनों में पूर्ण टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं ।
* उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले शासन ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और सचिव को बदल दिया है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिली ।
* नैनीताल स्थित हाई कोर्ट में कोरोना के मामले पाए गए हैं । जस्टिस मैठाणी के कोविड पॉज़िटिव, और उच्च न्यायालय के ही जस्टिस खुल्बे की पत्नी भी कोविड पॉज़िटिव पाई गई हैं जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है ।
* नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड़ रुपये का सरकारी धन के गबन मामले में पुलिस ने कोषाधिकारी जगदीश चंद्र समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार ।
* पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले में हुई सुरक्षा चूक को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, आधे घंटे अगर विलंब हो भी जाता, तो कौन सा बम फूट पड़ता? कौन सा गज़ब हो जाता?’
* उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को , कोरोना के कुल 814
नए मामलें दर्ज किये गये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2022 हो गयी है । https://khabribox.com/uttarakhand-kovid-update-more-than-800-new-infected-found-today-active-cases-in-2022/