March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

स्नैपचैट प्लस सर्विस हुई शुरू, एक्सक्लूसिव सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए करना होगा भुगतान

सोशल मीडिया के एक और बड़े प्लेटफार्म स्नैपचैट ने भारत में स्नैपचैट प्लस सर्विस शुरू कर दी है। स्नैपचैट प्लस सर्विस आने के बाद यूजर्स को स्नैपचैट की एक्सक्लूसिव सर्विस और फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा। पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया ऐप्स अपनी इनकम बढ़ाने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करने लगी हैं। इससे पहले टेलीग्राम और ट्विटर की तरफ से भी ये कदम उठाया जा चुका है।

क्या है स्नैपचैट प्लस सर्विस

स्नैपचैट प्लस सर्विस लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट का प्रीमियम वर्जन है और इसके लिए यूजर्स को स्नैपचैट प्लस का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। नए फीचर्स रिलीज होने से पहले ही स्नैपचैट प्लस यूजर्स सामान्य यूजर्स से पहले इनका इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स स्नैपचैट ऐप पर स्नैपचैट प्लस का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 49 रुपये प्रति महीना में खरीद सकते हैं।

जब आप पैसे खर्च करके स्नैपचैट प्लस की प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेंगे, तो आपको इन फीचर्स और सर्विस का फायदा मिलेगा ।

* यूजर्स मनमुताबिक स्नैपचैट के ऑइकन के रूप को बदल सकते हैं ।

*नए फीचर्स रिलीज होने से पहले ही स्नैपचैट प्लस यूजर्स सामान्य यूजर्स से पहले इनका इस्तेमाल कर पाएंगे ।

* यूजर्स देख पाएंगे कि उनकी स्नैपचैट स्टोरी को दोबारा किसने देखा है ।

* यूजर्स चैट हिस्ट्री के टॉप पर एक फ्रैंड को बेस्ट फ्रैंड फॉरएवर (BFF) के तौर पर सबसे ऊपर रख पाएंगे ।