उत्तराखंड टॉप 10 न्यूज़ ( 9 जनवरी )

Ten

◆ राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में कई सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। धनौल्टी और बर्फ की चादर से ढके अन्य हिस्सों में पर्यटकों की भीड़ के कारण मार्गों पर लंबा जाम लगा है।

◆ विधानसभा चुनाव को लेकर आज बागेश्वर में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि बागेश्वर में दोनों विधानसभाओं में उपजिलाधिकारी आरओ होंगे। एआरओ की जिम्मेदारी तहसीलदारों को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इस बार ‘सखी’ मतदेय स्थल भी बनेंगे। जिसमें ड्यूटी वाली सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी।

◆ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिले में विभिन्न माध्यमों से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रानीपोखरी थाना पुलिस ने भी संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कोविड गाइड लाइन के पालन के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है।

◆ नैनीताल जिले में आगामी विधानसभाा चुनाव के मद्देनजर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हल्द्वानी में रोडवेज बस स्टैंड समेत सभी सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की कोविड जांच तेज कर दी गई है।

◆ उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान की तारीख घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके चलते देहरादून में नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों से बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

◆ उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 1413 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हुई।

◆ स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीमों ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सख्ती कोविड जांच शुरू कर दी है।

◆ कलियर में सप्ताह भर पहले गंगनहर में डूबे कक्षा नौ के छात्र का शव बरामद हुआ, तीन दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

◆ भारत निर्वाचन आयोग आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किए गए उत्तराखंड के 18 नेताओं की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले चुनाव का खर्च विवरण न दे पाने के कारण आयोग ने इन्हें सात जनवरी 2023 तक के लिए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया गया।

◆ चुनावी आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी राशन किट बांटने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। मामले को लेकर जिलाध्यक्ष नैनीताल सतीश नैनवाल ने डीएम को ज्ञापन भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।