मिस इंडिया यूएसए 2021 का परिणाम आ चुका है। जिसमें मिस इंडिया यूएसए 2021 का खिताब मिशिगन की वैदेही डोंगरे ने अपने नाम कर लिया है। वैदेही की उम्र 25 साल है।
महिलाओं की साक्षरता के साथ उनकी आर्थिक स्वतंत्रता पर करना चाहती है काम-
मिशिगन की वैदेही डोंगरे ने कहा कि वह अपने समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहती है और महिलाओं की साक्षरता के साथ उनकी आर्थिक स्वतंत्रता पर काम करना चाहती है। वैदेही डोंगरे ने मिशिगन से ग्रेजुएशन किया है। जिसके बाद से वह एक बड़ी कंपनी में बिजनेस बतौर बिजनेस डेवलेपमेंट पर काम कर रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई
बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सरयू घाट पर एकत्रित हुए कर्मचारी, पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग