वंदना बनीं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर

उत्तराखंड: टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम की सदस्य रहीं वंदना कटारिया को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ।

वंदना ने समूचे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है

आज खेल मंत्री अरविंद पांडे वंदना के घर हरिद्वार  पहुंचे। और उनके घर पहुंचकर वंदना को बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने की घोषणा की ।  इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने समूचे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने वंदना की मां, भाई और स्वजनों को वंदना की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि  हम सभी को वंदना पर नाज करना चाहिए । जिसने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया । उन्होंने इस दौरान वंदना की माँ और भाई को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

भारतीय दल के साथ हिस्सा लेंगी

वंदना ओलिंपिक खेलों के समापन के बाद भारत पहुंचेगी । स्वदेश पहुँचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में भी वह भारतीय दल के साथ हिस्सा लेंगी।