स्टैंडअप कॉमेडी के लिए मशहूर वीर दास का भारत विरोधी बयान, मचा बवाल, देखें


दुनियाभर में स्टैंडअप कॉमेडी के लिए वीर दास मशहूर है। लेकिन वह इस विवादों में घिर चूके है।वीर दास ने एक शो में भारत को लेकर बड़ी बात कह दी। जिस पर बड़ा बवाल मच गया है।

कामेडियन वीर दास भारतीय महिलाओं पर कह दी यह बात-

अमेरिका में उन्होंने एक शो के दौरान भारतीय महिलाओं पर कुछ कहा। उन्होंने ‘टू इंडियाज़’ नाम की एक कविता में इस बात का जिक्र किया। वीर दास ने अपनी इस कविता में कहा, ‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है। मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को कष्ट देते हैं।’  जिसके बाद सोशल मीडिया में लोगों द्वारा अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। वही इसके बाद हाई कोर्ट के वकील आशुतोष जे दुबे और बीजेपी महाराष्ट्र के सलाहकार ने वीर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वीर दास ने दी अपनी सफाई-

वीर दास ने अपनी सफाई में लिखा है कि वह वीडियो सिर्फ एक हास्य व्यंग्य है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तरह भारत के भी अच्छे और बुरे पहलू हैं। जिसमें कुछ छिपा नहीं है। उन्होंने लोगों से एडिट किए गए वीडियोज के झांसे में ना आने को कहा है। साथ ही यह भी लिखा कि उनको भारत पर गर्व है।