टी20 रैंकिंग में विराट कोहली को हुआ नुकसान, केएल राहुल ने बनाई टॉप-5 में जगह, इन्हें मिला पहला स्थान, देखें


क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप से इंडिया बाहर हो गई है। जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। वही टी20 रैंकिंग लिस्ट भी जारी हो गई है।

यह है टाॅप 10 की लिस्ट-

जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले और इंग्लैंड के डेविड मलान दूसरे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच चौथे नंबर पर है। इसके साथ ही केएल राहुल 5वें नंबर पर हैं। वही पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान छठे, न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे 7वें नंबर पर है। इस बार विराट कोहली को नुकसान हुआ है। विराट कोहली टी20 रैंकिंग में 4 पायदान नीचे 8वें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर 9वें नंबर पर है। वही साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन 10वें नंबर पर आ गए हैं।