आज माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिहं चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत एन0टी0डी0 रोड जिस पर माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष जी के प्रयासों से डामरीकरण का कार्य हो रहा है का औचक निरीक्षण कर इस कार्य को शीध्र पूरा करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए गए ।
मास्क सैनिटाइजर तथा आयुष किट का वितरण
साथ ही इसके बाद ग्राम पंचायत अथरबनी में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु मास्क, सैनिटाइजर तथा आयुष किट का वितरण किया गया एंव साथ ही मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया । एंव स्थानीय जनता को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जागरुक किया गया।
हर संभव मदद का आश्वासन
ग्रामीणों एंव क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान जी का धन्यवाद एंव आभार दिया गया इस पर माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष जी ने आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
यह लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर एन0टी0डी0 में धर्मेंद्र बिष्ट सभासद सौरभ वर्मा विभागीय अधिकारी, ग्राम पंचायत अथरबनी में ब्लॉक प्रमुख हवॉलबाग बबीता भाकुनी मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रकाश बिष्ट सभासद मोनू शाह सरपंच निशा जोशी उपप्रधान भारती भाकुनी जानकी डांगी मुन्नी नेगी लक्ष्मण सिंह चौहान शंकर दत्त तिवारी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी दिनेश मठपाल हेमंत जोशी राजेन्द्र सिंह भाकुनी वन बीट अधिकारी पूनम पंत, राहुल पंत सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एंव मातृ शक्ति युवा, बुजुर्ग क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही ।