विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और सांसद अजय टम्टा ने पपरशैली-भुल्यूड़ा मार्ग का किया शिलान्यास

अल्मोड़ा: विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और सांसद अजय टम्टा ने हवालबाग विकासखंड में
पपरशैली-भुल्यूड़ा मार्ग का शिलान्यास किया । यह मार्ग  2.75 किमी लम्बा और 1.88 करोड़ की लागत से बनेगा।

लंबे समय से चल रही समस्या दूर् होगी

विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि इन इलाकों में ग्रामीण बहुतायत में सब्जी उत्पादन करते हैं। सब्जी बेचने के लिए उन्हें काफी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचना पड़ता है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणजनों को
  यातायात सुविधा मिल सकेगी और आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मार्ग से बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से चल रही सड़क की मांग पूरी होगी और सब्जी उत्पादक क्षेत्र के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों से योजनाओ का लाभ उठाने को कहा

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 1500 नए मोटर मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने ग्रामीणों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा ।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर डीसीबी के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, हवालबाग मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, बीडीसी सदस्य आनंद बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, ग्राम प्रधान वैशाली आर्य आदि रहे।