मौसम अपडेट: उत्तराखंड में 13 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जाने अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है,एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। शनिवार यानि आज कुछ जिलों में जमकर बारिश होने वाली है। जिससे कुछ दिनों से हो रही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

उत्तराखंड के इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी-

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य में देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, हरिद्वार और चम्पावत में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ लोगों को कुछ दिनों से पड़ रही तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

अल्मोड़ा जिले में भी होगी बारिश-

आज अल्मोड़ा में सुबह से ही मौसम में हल्की ठंड का अहसास होगा। शुक्रवार को भी अल्मोड़ा में बारिश हुई, हालांकि गर्मी ने फिर अपना सितम ढाया। अब 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।