3,873 total views, 5 views today
उत्तराखंड में लगातार बारिश और अब हल्की से तेज धूप का दौर जारी है। वही मौसम विभाग ने भी आज उत्तराखण्ड में बारिश होने के आसार जताए है। साथ ही आज मौसम में हल्की बारिश और धूप होने के भी आसार हैं।
उत्तराखंड में आज भी रहेगी बारिश-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज बारिश के साथ धूप के आसार जताए है। वही आज बारिश के बाद धूप रहेगी। जिसके बाद लंबे समय से हो रही बारिश के बाद धूप रहेगी।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप–
आज अल्मोड़ा जिले में धूप रहने के आसार हैं। बीते रविवार को अल्मोड़ा में सुबह से धूप का दौर जारी रहा । वही आज धूप के आसार हैं।
More Stories
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर विक्टर मोहन चौक मार्ग चौक बाजार में झंडा फहराया गया