उत्तराखंड में आज से छठी से 8वीं तक के स्कूल खुल रहे है। जिसमें छात्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है।
कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य-
जिसमें शिक्षकों द्वारा छात्रों से कोविड गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करवाना बेहद अनिवार्य है। जिसमें मास्क, शारीरिक दूरी और सैनिटाईजर का इस्तेमाल जरूरी होगा।
अभिभावकों की अनुमति होगी जरूरी-
छात्र स्कूल तभी आएंगे जब उनके अभिभावकों उन्हें स्कूल जाने की अनुमति देंगे। कोविड गाइडलाइन्स के तहत छात्रों के लिए स्कूल आने से पहले अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य होगी।
आनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी-
स्कूल खुलने के बाद भी आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। जिसमें स्कूल न आने वाले छात्र मोबाइल, लैपटॉप से कक्षा से जुड़ सकेंगे।