मौसम अपडेट:‌ मैदानी इलाकों में गर्मी से नहीं राहत, पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार, जानें अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वहीं मई में प्री-मानसून की बारिश समय-समय पर खूब बरसती रही, लेकिन जून का पहला हफ्ता सूखा बीत रहा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विज्ञान केंद्र ने ऐसा कोई अलर्ट जारी न करते हुए बताया है कि इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश तक की संभावना है जबकि मैदानों में मौसम सूखा और साफ बना रहेगा। उमस और गर्मी के बाद पहाड़ों में शाम को अचानक मौसम बदला तो कहीं आंधी चली और कई जगह बारिश हुई. बारिश से पहाड़ों में राहत मिली, हालांकि मैदानों में हल्की सी राहत तो महसूस हुई लेकिन तापमान में खास गिरावट नहीं आई।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप-

आज अल्मोड़ा जिले में मौसम शुष्क रहेगा। बीते सोमवार को सुबह से ऊमस भरी धूप रही।