उत्तराखंड में भारी बारिश एक बार फिर अपना कहर बरपा रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार यानि आज 3 जिलों में जमकर बारिश होने वाली है। जिसका मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमें अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अल्मोड़ा जिले में भी होगी बारिश-
आज मौसम विभाग ने अगले 24 घटों में अल्मोड़ा, नैनीताल व पिथौरागढ़ आदि जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वही मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है और पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के लिए खतरा बढ़ा हैं।