अल्मोड़ा: बाजार खोलने को लेकर प्रांतीय उद्योग नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा मुखर हो गया है। गुरुवार को व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ एक घंटे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। चेतावनी दी कि अगर 9 जून तक बाजार खोलने को लेकर सरकार ने कोई उचित फैसला नहीं लिया तो, व्यापारी स्वयं 9 जून से अपनी दुकान पूर्व की तरह खोलेंगे।
व्यापारियों ने चौक बाजार में बैठकर सरकार के खिलाफ एक घंटे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने दी चेतावनी
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में सबसे अधिक प्रभावित व्यापारी वर्ग ही हुआ है। व्यापारी बैंकों के ऋण व अन्य कर्जों के बोझ तले दब चुके हैं। इसके बावजूद उनके कोई बिल माफ नही हुए। बिजली, पानी, जीएसटी, बैंक ऋण आदि व्यापारियों को पूर्ववत ही देना पड़ रहा है।उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार व्यापारियों के हित में जल्द फैसला नहीं लेती है, तो 9 जून से समस्त व्यापारी स्वंय अपने प्रतिष्ठानों को पूर्व की तरह खोलेगें। और धरने को और बड़ा रूप दिया जाएगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह ने कहा व्यापारीवर्ग भुखमरी की कगार पर
नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह ने राज्य सरकार पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाँ जिस तरह कुछ दुकानों को नियत समय तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलने की अनुमति सरकार द्वारा दी जा रही हैं ठीक उसी प्रकार अगर सरकार चाहती तो अन्य सभी व्यापार को भी नियत समय तक कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापारियों के हित में खोलने का आदेश दे सकती थी। सरकार की इन्ही दोहरी नीति की मार के कारण आज राज्य का व्यापारीवर्ग भुखमरी की कगार पर आ गया है । सभी व्यापारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं ।
सांकेतिक धरना प्रदर्शन में ये व्यापारी रहे मौजूद
प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, मनोज अरोड़ा, दीप डांगी, मोहन कनवाल, मनोज सनवाल, त्रिलोचन जोशी, दीप साह, राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, अनीता रावत, मयंक बिष्ट, राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, कार्तिक साह, पूर्व नगर अध्यक्ष सूरज साह, दिनेश गोयल, मोहन सिंह कनवाल, मुमताज कश्मीरी, हरी कृष्ण खत्री, मनोज सनवाल, चेतन कपूर, ज्योति कपूर, अभय साह, दीपक सह, दीपू लोहनी, सुरेंद्र सूरी, नीरज चौहान, रहबर, अंचल गुप्ता, अंकुर वोहरा, इमरान अंसारी, आशुतोष भट्ट, हिमाशु कांडपाल, दर्शन रावत, अंकुर बिष्ट, दिनेश चंद्र मठपाल, पवन साह, गीता मेहरा, नीरज सांगा, गोपाल चम्याल, यतेंद्र गुप्ता, रंजन गुप्ता, गिरीश धवन, किशन लाल, सागर रावत, सलमान, अमन अंसारी आदि व्यापारी मौजूद रहे।