जिम में 400lb बारबेल उठाने की कोशिश में महिला की मौत, जाने पूरा मामला

युवाओं के साथ साथ हर उम्र के लोगों में जिम में वक्रआउट करने का काफी क्रेज बढ़ रहा है। हर कोई अपनी बाॅडी को मजबूत बनाने के लिए जिम का सहारा लेता है, लेकिन कभी कभी हमारी खुद की भूल हमारे लिए खतरा बन सकती है।

जिम में महिला की मौत-

ऐसा ही एक मामला मैक्सिको से सामने आया है। जहां अपनी बेटी के सामने 180 किलो का बारबेल उठाने की कोशिश में एक महिला की मौत हो गई। डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिकन महिला जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। वह एक स्थानीय जिम में व्यायाम कर रही थी, जब उसने 400lb (181 किग्रा लगभग) बारबेल उठाने की कोशिश की। महिला जोश-जोश में ज्यादा वजन उठाने लगी और इसी के नीचे दबकर उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद जिम में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन महिला ने तब तक दम तोड़ दिया था।21 फरवरी की यह दुर्घटना जिम में लगे CCTV में कैद हो गई है। इस घटना के बाद महिला की बेटी भी सदमे में है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।