1,843 total views, 2 views today
देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है, जिसमें अब 21 जून से नया चरण शुरू हो गया है। जिसमें युवाओं को बिना स्लाॅट बुक किए वैक़्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए तैयारियों मे तेजी लाई जा रही है। वही इसी बीच एक खबर सामने आई है।
महिला ने एक साथ लगाए दोनों टीके-
यह मामला बिहार से सामने आया है। जो 16 जून का है। जहां एक 63 वर्षीय महिला ने टीकाकरण शिविर में पांच मिनट के अंतराल में कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों टीके लगवा लिए। ग्रामीण पटना के पुनपुन ब्लॉक की है।
कोविशील्ड के बाद लगाई कोवैक़्सीन-
महिला की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे कोविशील्ड की खुराक दी गई। जिसके बाद महिला को प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण वह दूसरी कतार में खड़ी हो गई और दूसरी खुराक कोवैक्सिन वैक्सीन लगवा ली।
महिला की हालत स्थिर-
जिसके बाद इस बात की जानकारी होने पर महिला को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया, जहां महिला की हालत स्थिर बताई गई है। वही 14 दिनों के बाद एंटीबॉडी के लिए महिला का परीक्षण किया जाएगा।
More Stories
अग्निवीर को लेकर जरूरी जानकारी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
IPL Final 2023: बारिश की वजह से टला CSK और GT का मैच, अब आज होगा फाइनल मुकाबला
सुबह की ताजा खबरें (29 मई 2023, सोमवार), अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस