2,594 total views, 6 views today
सोमवार देर सायं कार दुर्घटना में युवक की मौत-
भिकियासैंण रामनगर मोटर मार्ग में चरी धारी क्षेत्र के अंतर्गत चरी क्यारी के पास सोमवार देर सायं कार दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद का रहने वाला था मृतक-
जिसमें कार चालक राशिद पुत्र भूरा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र 25 साल थी और वह ठाकुरद्वारा मुरादाबाद का रहने वाला था।
डेटिंग का करता था कारोबार
मृतक चौखुटिया में डेटिंग का कारोबार करता था। वही भतरौजखान के थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि राशिद मारूति 800 नं डीएल 2 सी जे 3792 को चला कर अकेले चौखुटिया से ठाकुरद्वारा जा रहा था। जहां कार दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
More Stories
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज(10 अगस्त)…..कल प्रदेश की महिलाएं उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी…