4,177 total views, 13 views today
रक्षाबंधन में सभी महिलाएं रोडवेज में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी । इसके लिए सरकार द्वारा आदेश जारी भी कर दिए गए हैं ।
जारी आदेशानुसार महिलाएं कहीं से भी निशुल्क यात्रा कर सकती है । इसके लिए कोई भी किराया नहीं लगेगा । बता दें कि कई सालों से रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को ये तोहफा दिया जाता रहा है ।
आदेश में लिखा है कि
शासन स्तर पर गत वर्ष की भांति वर्ष 2022 में रक्षाबन्धन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि रक्षाबन्धन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान कर निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें। उक्त सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्ययभार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (14 अगस्त, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस)
उत्तराखंड: यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (13 अगस्त, शनिवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2079)