Women’s T20 Challenge 2022: आज वेलोसिटी वर्सेस ट्रेल ब्लेज़र्स के बीच होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल

आज 26 मई 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। आईपीएल 2022 के 74 मैचों में से 72 मैच खत्म हो चुके है और अब बस एक क्वालीफ़ायर मैच व आखिरी में फाइनल मैच खेला जायेगा। 26 मई को आईपीएल में कोई मैच नहीं हैं, लेकिन आज वूमैन आईपीएल यानि वूमैन टी20 चैलेंज 2022 का तीसरा मैच खेला जायेगा।

आज का मैच-

वूमैन टी20 चैलेंज 2022 में अभी तक कुल 2 मैच खेले जा चुके हैं और अभी वक्त हैं तीसरे मैच का, इस मैच के बाद वूमैन टी20 चैलेंज का फाइनल मैच 28 मई 2022 को खेला जायेगा। आज‌ होने वाले मैच में वेलोसिटी के कप्तान दीप्ति शर्मा और ट्रेल ब्लेज़र्स के कप्तान स्मृति मंधाना होंगे।

यह टीम भिड़ेगी-

आज‌ मैच वेलोसिटी और ट्रेल ब्लेज़र्स की टीम के बीच होगा, जो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।