World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, महामुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। वर्ल्ड कप का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है। आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है।

आज का मैच भारत ने जीता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते विश्वकप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमें अपने शुरुआती 4 मुकाबले जीतकर 8-8 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं। दोनों ही टीमें अंक तालिका में टॉप 2 पर कायम थी। जिसके बाद अब इंडिया टाॅप पर आ गई है। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए। भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। रविवार (22 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया और धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया। 274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए। कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए।