March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने भारत के इस गांव को सर्वश्रेष्ठ रूप में चुना

 1,892 total views,  2 views today

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक के रूप में चुना है। इस गांव को यह प्रतिष्ठित सम्‍मान दो दिसम्‍बर को स्पेन की राजधानी मेड्रिड में संगठन की महासभा के 24वें सत्र के अवसर पर दिया जाएगा।
केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने पोचमपल्‍ली के निवासियों को इस अवसर पर बधाई दी है।

तीन गांवों की सूची भेजी थी

पर्यटन मंत्रालय ने इस सम्‍मान के लिए तीन गांवों की सूची भेजी थी। ये थे- मेघालय का कोंगथोंग, मध्य प्रदेश का लधपुरा खास और तेलंगाना का पोचमपल्ली। हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर स्थित तेलंगाना के नलगोंडा जिले का यह गांव, अपनी उत्कृष्ट और अनूठी साड़ियों के लिए विश्‍वप्रसिद्ध है।