714 total views, 6 views today
चम्पावत: खेतों में सिंचाई के दौरान घायल हुई आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता व बीएलओ एक सप्ताह से दर्द से कराह रही थी। मंगलवार को उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए पूरा प्रशासन मदद को आगे आया। जिनकी मदद से बीएलओ को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह है पूरा मामला
हेडिंगा निवासी पीताम्बर दत्त जोशी की पत्नी पार्वती देवी (36) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ हैं। पार्वती नौ नवंबर को घर के पास खेतों में सिंचाई के लिए पानी लगाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से गिर गईं। जिससे उनके सिर, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद से वे बिस्तर में ही पड़ी हुई थीं। क्योंकि उनके घर से धौन दियूरी रोड तक पहुंचने के लिए छह किमी पैदल चलना होता है। पर्वती बीएलओ भी हैं। चोट लगने से वह मतदाताओं के नामों का संशोधन करने के लिए नहीं पहुंच सकीं। इसकी जानकारी होने पर तहसीलदार ज्योति धपवाल ने डीएम विनीत तोमर को जानकारी दी। डीएम ने आईटीबीपी और पुलिस बल को मौके पर भेजा। मंगलवार को जिला मुख्यालय से लगभग 26 किमी दूर और सड़क से करीब छह किमी पैदल दूरी तय कर आइटीबीपी व पुलिस के जवानों ने पार्वती को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। उसके बाद एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।
More Stories
वरदान है तुलसी, रोजाना सुबह तुलसी के पत्ते खाने से मिलते हैं यह खास फायदें, जानें औषधीय गुण
मौसम अपडेट: प्रदेश में मूसलाधार बारिश का आरेंज अलर्ट जारी, रहें सतर्क, जानें अल्मोड़ा का हाल
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित