अल्मोड़ा के युवक की दिल्ली में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बग्वालीपोखर के शकुनी गांव के रहने वाले खीमानंद अधिकारी के 18 साल के बेटे मुकुल अधिकारी की दिल्ली में चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। मुकुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
दिल्ली सरकार ने न्याय की मांग-
जिसमें यह बात सामने आई है कि इरशाद नाम के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। उसकी मुकुल से पुरानी रंजिश थी। जिस पर उसने 13 फरवरी को मुकुल का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। इस मामले में दूसरे संप्रदाय के लोगों की संलिप्तता की बात भी सामने आई है। जिसके बाद इस मामले में ग्रामीणों ने दिल्ली सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।