उत्तराखंड राज्य से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यह खबर नैनीताल जिले से आई है। नैनीताल के नौकुचिया ताल झील में एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
डूबने से हुई मौत-
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के तल्ली नंदोली मनराल गांव का निवासी मोहित अपने साथियों के साथ नैनीताल में झील में तैरने गया था। इस दौरान मोहित ने अपनी लाइफ जैकेट उतार दी और तैरने की कोशिश की। लेकिन वह ज्यादा तैर नहीं पाया और डूबने लगा। जिस पर उसके साथियों और आस पास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव-
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।