ऑनलाइन गेम खेलते हुए पैसे गंवाने पर 13 साल के बच्चे ने किया सुसाइड

ऑनलाइन गेम से बच्चों को दूर रहने की हिदायत दी जाती है। उसके बावजूद भी पेरेंट्स लापरवाही बरतते है। जिससे बच्चों की जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है। मध्य प्रदेश से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

13 साल के एक बच्‍चे ने किया सुसाइड-

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले मे 13 साल के कृष्णा पाण्डेय बच्‍चे ने आनलाइन गेम के चलते सुसाइड कर लिया। वह छठवीं का छात्र था। बच्चे ने फ्री फायर नाम का एक ऑनलाइन गेम खेलते हुए 40 हजार रुपये गंवा दिए थे, जिसके बाद उसने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट-

इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और उन्हें बच्चे के पास से सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें बच्चे ने इस सुसाइड नोट में हिंदी और इंग्लिश में अपने पैरेंट्स से माफी मांगी है और  फ्री फायर गेम में पैसे गंवाने की बात भी कही है। वही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।