भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने ग्रुप जे के दूसरे मैच में हांगकांग की च्यूंग यी को 21-9, 21-16 से हराया। अंतिम 16 के मुकाबले में सिंधु का सामना डेनमार्क की मिंया ब्ल्शिेफेल्ड से होगा।
साई प्रणीत पहले ही पदक की दौड से बाहर
पुरुष सिंगल्स में बी साई प्रणीत इस समय नीदरलैंड्स के मार्क कालजोव की चुनौती का सामना कर रहे हैं। साई प्रणीत पहले ही पदक की दौड से बाहर हो गये हैं।
दीपिका प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह
तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में दीपिका कुमारी ने भूटान की कारमा को 6-शून्य से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
उधर, पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रवीण जाधव और तरुण दीप राय अपने-अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं।
भारत का सामना मौजूदा ओलिम्पिक चैंपियन अर्जेन्टीना से होगा
महिला हॉकी के पूल-ए में भारत को मौजूदा चैंपियन ब्रिटेन से हार का सामना करना पड़ा। पुरूष हॉकी में कल पूल ए के चौथे मैच में भारत का सामना मौजूदा ओलिम्पिक चैंपियन अर्जेन्टीना से होगा।
अरविन्द सिंह की भारतीय जोडी फाइनल में जगह बनाने से चूक गई
मुक्केबाजी में महिलाओं के मिडिल वेट वर्ग में पूजा रानी का सामना अल्जीरिया की इचार्क चैब से होगा।
नौकायन की लाइट वेट पुरूष डबल्स स्कल्स स्पर्धा में अर्जुन लाल जाट और अरविन्द सिंह की भारतीय जोडी फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय जोडी छठे स्थान पर रही।
More Stories
एक और उपलब्धि जुड़ेगी इसरो के नाम, चंद्रयान-3, आदित्य एल-1 के बाद भेजेगा तीसरा मिशन, शुक्र पर खोज का है प्लान
28 सितंबर: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज है 116वीं जयंती, पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया सलाम
Asian Games 2023: भारत ने शूटिंग में जीता एक और गोल्ड मेडल, अर्जुन, सरबजोत और शिवा की तिकड़ी ने किया कमाल