डाक विभाग के काउंटर से मिलेगा हरिद्वार का गंगाजल, घर बैठे होगा उपलब्ध

कोरोना महामारी का दौर अभी गया नहीं है। देश में थोड़ी सी लापरवाही से इस वायरस के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में सरकार ने सावन में कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई है। जिस वजह से शिव भक्त शिव शंकर का जलाभिषेक गंगाजल से नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद भारतीय डाक ने एक पहल शुरू की है।

गंगाजल उपलब्ध कराने की दिशा में काम रहा है डाक विभाग-

गंगाजल का विशेष महत्व है। सभी लोग गंगाजल अपने घर में रखते हैं। कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को दिक़्क़तें हो रही है। जो अब खत्म हो जाएगी। अब श्रद्धालुओं को घर बैठे हरिद्वार और गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध होगा। जिसकी दिशा में अंबाला में क्षरतीय डाक विभाग ने काम शुरू किया है। वही डाकघर में तीस रुपये में 200 एमएल गंगाजल की बोतल दी जा रही है।